कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक का आयोजन
माचाड़ी (राजगढ़, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) माचाड़ी कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य कैलाश चंद मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश में कोविड के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण एवं रोक थाम व बचाव पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वैक्सीनेशन महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्ययन पर 50% छात्र उपस्थिति विवाह एवं अन्य समारोह में 50 व्यक्तियों की अनुमति पर सुझाव प्रदान किए गए। जिसमें पीईईओं के अंतर्गत समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान, सरपंच इंदु देवी राजपूत, पूर्व बीईईओ मनीराम धाकड़, एमएसजीडी के प्रतिनिधि राजेश सैनी, जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश रावत व अन्य व्यापारी गण तथा समस्त राशन डीलर और ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक जन उपस्थित रहे। नागपाल शर्मा व रतन तिवाड़ी ने कस्बे व ग्राम पंचायत के आसपास और समस्त शैक्षणिक संस्थानों में फ्लोराइड का छिड़काव हेतु सुझाव दिया गया।