महुआ सहित क्षेत्र मे कोरोना ने दी दस्तक, सरकार की एडवाइजरी कि पालना नहीं कर रहे हैं लापरवाह लोग

महुआ उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में बढ़ते कौराना के मरीजों की संख्या को लेकर अब महुआ क्षेत्र के लोगों की जहां चिंता के साथ जिम्मेदारी बढ़ रही है जिसके चलते कुछ लोग अब संवेदनशील होकर अपने घरों में ही लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं वहीं कुछ लापरवाह लोग सरकार की एडवाइजरी की पालना नहीं कर रहे है

May 30, 2020 - 00:26
 0
महुआ सहित क्षेत्र मे कोरोना ने दी दस्तक, सरकार की एडवाइजरी कि पालना नहीं कर रहे हैं लापरवाह लोग
महुआ सहित क्षेत्र मे कोरोना ने दी दस्तक, सरकार की एडवाइजरी कि पालना नहीं कर रहे हैं लापरवाह लोग

दौसा, राजस्थान 
महुआ 27 मई||  उपखंड मुख्यालय  के मंडावर रोड पर रहने वाले एक 8 वर्षीय व  एक 20 वर्ष निवासी काशी दास का पूरा जोगियों की ढाणी गाजीपुर के कौराना पॉजिटिव पाई जाने के बाद महुआ उपखंड क्षेत्र में कौराना के 3 मामले अब तक प्रकाश में आ चुके है पूर्व में बालाहेड़ी मैं भी एक व्यक्ति कौराना पॉजिटिव पाया गया था जिसके चलते बालाहेड़ी में पूर्व से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर रखा है वही बुधवार को दौसा जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने महुआ उपखंड मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंडावर रोड स्थित बिजली घर रोड 1 किलोमीटर के सीमा क्षेत्र में वही गाजीपुर पंचायत के काशी दास का पूरा जोगियों की ढाणी के 1 किलोमीटर के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है जिससे कौराना महामारी को फैलने से रोका जा सके महुआ उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में बढ़ते कौराना के मरीजों की  संख्या को लेकर  अब महुआ क्षेत्र के  लोगों की जहां चिंता के साथ जिम्मेदारी बढ़ रही है जिसके चलते कुछ लोग अब संवेदनशील होकर अपने घरों में ही लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं वहीं कुछ लापरवाह लोग सरकार की एडवाइजरी  की पालना नहीं करते हुए  मास्क  व उचित दूरी नहीं बना कर धारा 144 का उल्लंघन भी करते देखे जा सकते हैं  महुआ उपखंड मुख्यालय कुछ लोग निराले हैं जब राजस्थान को 3 जोनों में बांटा गया ग्रीन ऑरेंज एंड रेड तब महुआ ऑरेंज जॉन में आने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि महुआ में  जब कोरोना पॉजिटिव पेशेंट नहीं निकला तो महुआ को ऑरेंज जॉन में क्यों डाला और महुआ नगर पालिका प्रशासन पर दिनभर बाजार खोलने के लिए दबाव डालने लगे और आखरी में बाजार में नियम बनाने के बाद भी उल्लंघन करते हुए दिनभर बाजार खुला रखा जाता रहा है

अब जब महुआ में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट निकलने लगे हैं तब महुआ वालों को सबसे ज्यादा डर सताने लगा है कुछ लोग पहले से  एतिहात ना तो कोई रखना चाहते है और ना ही कोई कोशिश करते है प्रशासन की एडवाइजरी के अनुसार कुछ लोगों द्वारा पालना की जाती है वही कुछ  लापरवाह लोगों द्वारा लगातार एडवाइजरी का उल्लंघन करने में मजा आता है पुलिस प्रशासन भी लगातार ऐसे लोगों पर शिकंजा कसता है लेकिन हर जगह पुलिस प्रशासन उपस्थित नहीं रह सकता   प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर कहता है प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाकर ही बाहर निकले जरूरी होने पर ही बाहर निकले परंतु कुछ सिरफिरे लोग बेवजह घरों से वाहनों के माध्यम या  पैदल  निकलकर बाजार में घूमते हैं वही कुछ व्यापारी खरीदार भी प्रशासन की सख्ती  के अभाव  के चलते  बिना  मास्क लगाए लेनदेन करते हैं और अगर मास्क रखते हैं तो फॉर्मेलिटी के रूप मैं गले में या ठौड़ी पर लगाकर रखते हैं जिससे उन लोगों को लगता है जैसे कौराना बीमारी मुंह की जगह गले में मास्क लटका  देखकर ही भाग जाएगा जब तक प्रत्येक नागरिक को अपने साथ अपने परिवार अपने मोहल्ले अपने गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति को खुद की समझदारी दिखाते हुए सरकारी नियमों की पालना करने की सोच बनाकर खुद अमल नहीं लाएंगे तब तक हम कौराना को नहीं हरा पाएंगे कौराना से बचा जा सकता है सरकार की एडवाइजरी की पालना करे | 

अवदेश अवस्थी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow