नम आंखों से शहीदों को पीपलखेड़ा, पाटोली में दी श्रद्धांजलि
महुआ दौसा
महुआ 29 मई उपखंड क्षेत्र के ग्राम पीपलखेड़ा पाटोली, करणपुर में शुक्रवार को वीर गुर्जर शहीद स्थल पर आरक्षण आंदोलन में मारे गए लोगों के बलिदान को याद करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई l इस दौरान लोगों लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की और उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धासुमन चढ़ाए। इस दौरान वहा मौजूद समाज के लोगों ने कहा कि 2007 में प्रथम गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान शहीद लोगों को आज याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
इस दौरान श्रद्धांजलि देते समय लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया l इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुवा,हिम्मतसिंह पाडली, कांग्रेस नेता समाजसेवी अजय बोहरा,विक्रम मंडावर, भंवरसिंह एडवोकेट,भूरा भगत बयाना, बदन सिंह मास्टर विजय सरपंच पाटोली, पूर्व सरपंच पूरनसिंह, राधे पाटोली, पाखरियालाल,घनश्याम टुडियाना, प्रहलाद खटाना, खेमराज गुर्जर, हरीमन करणपुर, महावीर रलावता, जसवीर पोसवाल धौलपुर, हाकिम बैंसला,देवराज चाड,करतार जोपाड़ा, देवा जिन्द,प्रेम सिंह,जसवंत मूडिया,नीरज पावटा,अजीत अधाना,भुपेंद्र तंवर बनकी,धारा सिंह,धर्मसिंह सूबेदार,हरकेश डुंगरवाडा,गोपाल तंवर,गजराज कुतकपुर,लोकेश,अमरसिंह,
रामनिवास व्यापारी,ज्ञानसिंह पटेल, रतन सरपंच राजस्थान गुर्जर आर्मी के प्रदेश प्रभारी नीरज पावटा अजीत अधाना , राममिलन घोटम , रतन सरपंच महुवा , दिनेश घोटम , ब्रजेश घोटम , राजेंद्र पत्रकार , जीतू पीपलखेड़ा , धारासिंह पीपलखेड़ा , सहित अनेक लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
अवधेश अवस्थी की रिपोर्ट