भीलवाड़ा में नए साल पर बढ़ा कोरोना का कहर, मिले 8 पॉजीटिव मरीज
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले में कोरोना कम्यूनिटी स्पेरिट की और बढ़ता जा रहा है। शनिवार को नए साल के पहले ही दिन एक ही परिवार के पांच लोगो सहित 8 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से चिकित्सा विभाग सकते में आ गया है।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि शनिवार को भीलवाड़ा में 8 पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें 5 तो पूर्व में आरसी व्यास निवासी युवक, जो मुंबई से आया था, उसके परिवार के हैं। इनके अलावा अंशल सुशांत सिटी निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति है जो 28 दिसंबर को पूर्व पॉजिटिव के कांटेक्ट में आया था। इसके बाद उसने जांच कराई जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव मिला है। सातवां पॉजिटिव 59 वर्षीय व्यक्ति है जो नवकार रेजिडेंसी निवासी है। आठवां पॉजिटिव शास्त्री नगर निवासी एक पुरुष है जो रेंडम सैंपलिंग में पॉजिटिव आया है। इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। वही आरसी व्यास कॉलोनी में एक ही परिवार के कुल 6 पॉजीटिव आने के बाद क्षैत्र के कटेंटमेंट जॉन घोषित किया गया है।