कुम्हेर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक, निकले 5 कोरोना पोजिटिव
कुम्हेर क्षेत्र मे जहा एक भी कोरोना संक्रमित केस नही था, वही एक साथ 5 लोगो के कोरोना संक्रमित होंने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है पांचों संक्रमित लोगो की तबीयत खराब होने पीआर उनमे खांसी, बुखार के लक्षण पाए गए, जिनकी सैंपलिंग करने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई
भरतपुर || कुम्हेर क्षेत्र में कोरोनावायरस संक्रमण ने दी दस्तक पांच लोगो की रिपोर्ट कोरोनावायरस संक्रमण की पोजिटिव आई है। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। तुरंत भरतपुर से मेडिकल टीम रवाना हुईं। सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि पहला उसरानी निवासी युवक उम्र 45 साल जो कि सांस की प्रॉब्लम थी 28 को सैंपलिंग हुई थी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दूसरा गुदावली निवासी महिला उम्र 50 साल तबीयत ख़राब थी 28 को सैंपलिंग ली गई थी जयपुर आज रिपोर्ट पोजिटिव आई। तीसरा बावैन निवासी 26 वर्षीययुवक जिसको खांसी बुखार की शिकायत थी वह भरतपुर सरकारी हॉस्पिटल में दिखाने के लिए गया । इसकी सैंपलिंग की गई आज रिपोर्ट पोजिटिव आई। चोथा कुम्हेर कस्बा निवासी 9 वर्षीय बालक इसको भी खांसी बुखार की शिकायत थी। 28 को सेंपलिंग की गई आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पांचवां व्यक्ति उत्तर प्रदेश निवासी अपने रिश्तेदार कुम्हेर क्षेत्र गांव अवार में रुका हुआ था जिसकी तबीयत खराब हो गई थी भरतपुर हॉस्पिटल दिखाने के लिए ले गए वहां पर उस की सैंपलिंग की गई आज उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई । जहां पर प्रॉब्लम होगी । वहां पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल द्वारा कर्फ्यू के आदेश दिए जाएंगे । कोरोना पॉजिटिव रोगी वाले इलाकों में मेडिकल टीम भेज दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तथा मेडिकल टीम सतर्क है
नरेंद्र सिसोदिया की रिपोर्ट