नहरा क्षेत्र के पंच पटेल बोले हमारा नेता केवल कर्नल बैसला
भरतपुर,राजस्थान
बयाना (07 नवम्बर) बयाना के नहरा क्षेत्र के पंच पटेलो व गुर्जर समाज के अन्य लोगो की बैठक शनिवार को कस्बे के दमदमा रोड स्थित एक आवासीय परिसर में हरिकिशनसिहं महरावर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कई पंच सरपंचो सहित सरकार से बार्ता करने गऐ 41 सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य भी शामिल रहे। बैठक में गुर्जर आरक्षण से सम्बन्धित मांगो व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से गुर्जर समाज के हित में मन्जूर की गई 14 मांगो एवं आन्दोलन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी लोगो ने एक स्वर में कहा कि गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के एक मात्र नेता कर्नल किरोडीसिहं बैसला है, और वहीं रहेगे। हमे दूसरा कोई नेता मन्जूर नही है। उन्होने कहा कि कुछ लोग समाज मेें दो फाड की बात कर भडकाने का प्रयास कर रहे है। जबकि समाज आज भी एक जुट है। और उनकी ओर से सरकार से किये गये समझौते में अगर कोई खामी है तो उसके लिऐ कर्नल बैसला सरकार से बात कर उसका समाधान करायें। बातचीत से ही समस्या का समाधान संभव है। इस समय अभ्यार्थीयो की परीक्षा व भर्ती व बच्चो की पढाई लिखाई दीपावली का त्यौहार व सावो का सीजन है इधर कोरोना महामारी भी चरम पर है। ऐसी स्थिति मेें आन्दोलन से आमजन को काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। उन्होने कर्नल बैसला से जनहित में रेल्वे ट्रेक खाली कर जनजीवन सुचारू करने में सहयोग करने का आव्हान किया । इस बैठक में श्रीराम बैसला, यादराम, दयाराम, शिवराम, अतरसिहं, हरज्ञान, विजयराम,जयसिहं, बिष्णुसिहं, महाराजसिहं आदि भी मौजूद रहे।
- राजीव झालानी की रिपोर्ट