गोविंदगढ़ क्षेत्र में पैर पसार रहा कोरोना, महिला सहित पांच वर्षीय बच्ची पॉजिटिव
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता नजर आ रहा है गोविंदगढ़ क्षेत्र में पूर्व में 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके थे। वही आज सुबह आई रिपोर्ट में एक 50 वर्षीय महिला सहित 5 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब तक गोविन्दगढ़ क्षेत्र में कुल 7 नए कोरोना संक्रमण मामले ।।।
गोविंदगढ़ क्षेत्र में एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं वहीं गोविंदगढ़ क्षेत्र में लोगों की लापरवाही पूरी तरह बरकरार बनी हुई है गौरव क्षेत्र में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क सहित अन्य कोविड-19 गाइडलाइनो की पालना नहीं की जा रही है
जिसके फलस्वरूप सार्वजनिक जगहों पर भारी मात्रा में भीड़ भाड़ देखी जा सकती है जिस पर स्थानीय प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है
कोरोना की रोकथाम के लिए कंटेंटमेंट जोन कहीं नजर नहीं आ रहा है और क्षेत्र में 5 वर्षीय बच्ची के पॉजिटिव आने से यह साफ नजर आ रहा है
प्रशासन द्वारा सख्ती से कोविड गाइडलाइनों की पालना नहीं कराई जा रही है जिसके फल स्वरुप है लोग लगातार लापरवाह होते नजर आ रहे हैं यदि स्थिति यथावत बनी रही तो गोविंदगढ़ क्षेत्र की स्थिति भयावह हो सकती है