मंथन का सम्भलता बचपन अभियान बच्चों के लिए आशा की किरण
जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचने हेतु गर्म जैकेट की वितरित
बहरोड (अलवर,राजस्थान/योगेश शर्मा ) मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को मंथन कार्यालय में सम्भलता बचपन अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर व अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की गई। सचिव डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि मंथन की प्रेरणा से बर्फी देवी द्वारा उनके पति स्व. राधेश्याम जी दीवान की स्मृति में 21 जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचने हेतु गर्म जैकेट वितरित की गई। साथ ही ट्रस्ट के दीपक जैन ने बताया कि इनमे संस्था द्वारा गोद लिए गए बच्चे भी शामिल है जिन्हें जैकेट के साथ साथ परीक्षा शुल्क व अन्य शैक्षणिक सहयोग दिया गया।
मंथन की इस मुहिम का हौसलाफ़साई करते हुए शिक्षिका सुनीता चौधरी द्वारा मंथन का धन्यवाद किया गया साथ ही बच्चों ने भी अपने विचार रखे, चांदनी ने इस प्रकार के सहयोग हेतु समाज को आगे आने का संदेश दिया तो अरुण ने आगे जाकर चिकित्सा विभाग से जुड़ने की इच्छा जताई। मंथन का उद्देश्य यही है कि ये बच्चे आर्थिक तंगी के चलते बीच मे ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते है, इस प्रकार का छोटा सा सहयोगी इन बच्चों की जिंदगी बदल सकता है। गत 4 वर्षों से निरंतर चल रहे इस अभियान में चेयरमैन डॉ. पीयूष गोस्वामी, सुनील गोयल, वसंती यादव, अमित कुमार यादव, सारिका जैन, सुषमा गोस्वामी, नीरजा जैन, कोमल जैन, भावना अग्रवाल, मीना यादव, सुरभी यादव, ललिता प्रजापत, सांत्वना जेना, अधिवक्ता दीपक शास्त्री, पूजा चौहान सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग मिल रहा है।