वन्य जीवों के संरक्षण के लिए अनूठी पहल, शिकारियों व तस्करों की सुचना दे इनाम ले
सुचना देने वाले का नाम रखा आएगा गुप्त
भीलवाड़ा(राजस्थान/ बद्रीलाल माली )भीलवाड़ा जिलें मे वन्यजीव शिकारियों ओर तस्करो की सक्रियता देखतें हुए । वन्यजीवों की रक्षा हेतु ।वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेन्टर भीलवाड़ा का राजस्थान में प्रथम प्रयास वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत ने उपवन संरक्षक देवेन्द्र प्रताप जागावत को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ओर वनमंत्री राजस्थान सरकार को लिखा गया प्रत्र देते हुए यह जानकारी दी की भीलवाड़ा जिलें मे वन्यजीवों के शिकार ओर वन्यजीवों की तस्करी की पुख्ता सुचना देने पर उक्त व्यक्ति को ईनाम स्वरूप 5100 पांच हजार एक सौ रुपए नगद ईनाम दिया जायेगा वन्यजीव की रक्षा होगी और वन्यजीवों के खत्म होती प्रजाति की रक्षा करने में मदद मिलेगी इस संबंध में देवेन्द्र प्रताप जागावत कुलदीप सिंह राणावत -01482232692, 9829754449 के नम्बर पर सम्पर्क कर सुचना दे सकते हैं