नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ मे हजारों श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए मॉडल बस स्टैण्ड बनवाया
राजसमंद (राजस्थान/रंजीता सुथार ) राजसमंद के नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ नाथद्वारा मे प्रतिदिन आने वाले हजारों श्रृद्धालुओं के मद्देनजर मिराज समूह द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत मॉडल बस स्टैण्ड बनवाया गया है।जिसके उद्धघाटन के बाद उपयोग भी शुरु हो गया।यहां यात्रियों के पीने के लिये फ्रीज और कूलर लगवाये गये है।जिसके रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी नाथद्वारा नगर पालिका को दी गई है।लेकिन लाक डाउन के समय से करीब नौ माह से ये कूलर खराब पडे है।जिससे यहां आनेजाने वाले और रहने वाले खानाबदोश जाति के लोगों के पीने के पानी के लिये परेशान होना पडता है। इस संबध मे स्थानीय व्यापारियों ने नगर पालिका को कई बार शिकायत की गई।लेकिन उन्होने इस पर कोई ध्यान नही दिया।जिसके कारण यह समस्या ज्यों की त्यौं बनी हुई है। मीडिया द्वारा मामला प्रकाश मे लाने के बाद नगर पालिकाध्यक्ष मनीष राठी ने समस्या का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।जबकि लाक डाउन के दौरान जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिये यहां स्वयंसेवी संस्थानों ने भोजन बनवाया था तब भी इसके मरम्मत की मांग की गई थी।लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया।