नगरपालिका अध्यक्ष के पुत्रों पर हमले का मामला, गिरफ्तारी ना होने पर व्यापारी बैठे धरने पर
किशनगढ़बास के घण्टाघर चौक पर पूर्व विधायक रामहेत यादव के नेतृत्व में व्यापारी बैठे धरने पर
अलवर,राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी
- किशनगढ़बास में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता किया तैनात,
- किशनगढ़बास के घंटाघर चौक पर व्यापारी दे रहे धरना,
- किशनगढ़बास नपा अध्यक्ष के पुत्रों पर हमले का मामला,
- पूर्व विधायक रामहेत यादव समर्थकों व व्यापारियों के साथ बैठे धरने पर
किशनगढ़ बास के व्यापारिक संगठनो द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष तारामणी सिंघल के व्यापारी पुत्रों के साथ पिछले दिनों हुए हमले के प्रयास की घटना को लेकर पुलिस द्वारा अपराधियों को सात दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं किये जाने पर सम्पूर्ण बाजार बन्द किया गया है। कस्बे के सभी व्यापारिक संगठनों द्वारा थाने के समीप घंटाघर पर बैठक आयोजित की जा रही हैं।किशनगढ़ बास। बैठक में पूर्व विधायक रामहेत सिंहयादव, नगर पालिका अध्यक्ष तारामणि सिंघल सहित अन्य पार्षद एवं सैकड़ों लोग मौजूद है पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बे वासियों को समझाइश जा रही है