यूपी सरकार हाई अलर्ट, कोरोना के बाद इस नई बीमारी ने दी दस्तक
उत्तरप्रदेश :- कोरौना महामारी संक्रमण के बाद देश के तमाम राज्यों में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है जिसे लेकर राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं जगह-जगह नई एडवाइजरी जारी की जा रही है ऐसे में बर्ड फ्लू के प्रकोप को मध्य नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार हाई अलर्ट हो गई है हम आपको बता दें कि 6 जनवरी सुबह कानपुर के चिड़ियाघर में अचानक 4 पक्षियों की मौत हो गई थी और उनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए आज शाम तक रिपोर्ट आने की अंसार हैं
पक्षियों में बढ़ते बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश पशुधन विभाग ने पूरे प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है और सभी जिलों को निर्देशित किया है एडवाइजरी में कहा गया कि यदि बाहरी पक्षों के झुंड पानी पीने के लिए आते हैं तो उन पर निगरानी रखी जाए और पानी पीने के बाद कोई पक्षी मृत अवस्था में मिलता है तो तुरंत उसकी जांच फॉरेंसिक लैब भेजी जाए
उन सभी बर्ड सेंचुरी और पार्कों की लिस्ट तैयार की जाए जहां प्रवासी पक्षी आते हैं संक्रमण को रोकने के लिए उचित कदम उठाया जाए और जिले के सभी अधिकारियों को मास्क और पीपीई किट की कमी ना हो यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं
इसके अलावा अन्य राज्यों से आने वाले पक्षी खासकर मुर्गियों को लेकर चलने वाली गाड़ियों की जांच की जाए किसी भी बच्चे की मृत्यु बीमार होने की स्थिति में उसे सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाए हफ्ते मे 1 दिन मुर्गा मंडी यों को बंद रखें उनकी अच्छे से साफ सफाई की जाए