युवक का अपहरण करने आए दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
पहाड़ी (भरतपुर /भगवान सैन) कस्बे में एक लड़के का अपहरण कर फिरौती मांगने की साजिश रचने की फिराक में आए लोग ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए जिन्हें पकड़कर ग्रामीणों ने गोपालगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया! अपहरण करने आए बदमाशों में एक आरएसी का कॉन्स्टेबल भी शामिल था जानकारी के अनुसार आरएसी कॉन्स्टेबल गोकुल निवासी भरतपुर और उसके 3 साथी बुधवार को 5 लाख की फिरौती के लिए एक लड़के का अपहरण करने आए थे जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया
पूछताछ में बदमाशों ने क्षेत्र में पहले भी अपहरण और फिरौती वसूलने की वारदात करना स्वीकार किया पुलिस के अनुसार 10 अक्टूबर को इमरान और तारीफ को एक अल्टो कार में बदमाश जबरन कार में बैठाकर ले गए थे अपहरणकर्ता दोनों को डीग थाने के सिनसिनी गांव के जंगलों में लेकर पहुंचे और परिवारजनों से 2 लाख की फिरौती की मांग की जहां परिवार के लोग अन्य लोगों को साथ लेकर सिनसिनी के जंगलों में पहुंचे जहां उन्होंने अपहरणकर्ताओं को 1 लाख रुपए की फिरौती दी जिस पर उन्हें छोड़ा गया सभी मामलों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है