पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई
भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी
बयाना (19 नवम्वर) पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 104 वीं जयंती के अवसर पर गुरूवार को सूपा मार्केट स्थित ब्रजेन्द्र निवास में कांग्रेस जनों की ओर से विचार गोष्ठी व श्रद्धांजली सभा का आयोजन रीको औधोगिक समिती के अध्यक्ष दिनेशसिंह सूपा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कांग्रेसजनों ने बडी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रियनेता के चित्र पर पुष्प् चढाकर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालकर भावभीना स्मरण किया। कार्यक्रम में पार्टी के ब्लाॅक प्रवक्ता रहे बाबूलाल वर्मा, सरूपचंद कौशिक, कमलजैन, हाजी समसुद्दीन, कल्लीराम सरपंच, सरमन मैम्बर, शरीफ खांन, गिरधारी मास्टर, जगराम जाटव आदि ने भी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि विश्व में आयरन लेडी के रूप में धाक जमाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गाध्ंाी को को अटलबिहारी वाजपेयी ने भी दुर्गा अवतार की संज्ञा दी थी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने परमाणु बम विकसित कराने के साथ ही परमाणु बम का सफलतम प्रयोग और विस्फोट कर विश्व को भारत के विज्ञान व शक्ति से चैंका दिया था। और पाकिस्तान के दो टुकडे कर बंगलादेश को मुक्त कराया था। बैंको का राष्ट्रीयकरण व विस्तार कर किसानों व गरीबों को आसान बैंक ऋण की सुविधा शुरू की थी। जबकि अब बैंको को एक एक कर खत्म करने और बडे पूंजीपतियों व निजी बैंको को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिनेश सूपा ने कहा कि गांधी नेहरू परिवार का इतिहास त्याग तपस्या और बलिदान से रचा है। इंदिरा गांधी ने दूर दृष्टि पक्का इरादा व अनुशासन का सूत्र अपनाकर देश को एक सूत्र में पिरौने और विकसित करने का काम किया था। उन्होंने आतंकवाद से लडते हुए देश के लिए अपनी कुर्बानी दी थी। उन्होंने उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से स्व. इंदिरागांधी के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की एकता व अखंडता और पार्टी की मजबूती व एकजुटता के लिए काम करने का भी आव्हान किया।