सड़क किनारे हो रहे कब्जे को खाली कराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) चौरीचौरा थाना क्षेत्र के चकदेइया गांव में सड़क किनारे किए गए कब्जे को खाली कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिससे एक पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ने लेखपाल एवं पुलिस फोर्स को मामले के निपटारे के आदेश दिए लेकिन लेखपाल पुलिस जाब्ते के बिना मौके पर पहुंच गए जहां दोनों पक्षों में मारपीट हो गई यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो घटना बड़ी हो सकती थी जिसे लेकर एसडीएम पवन कुमार ने रविवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों पक्षों को हिदायत देकर यथास्थिति बनाए रखने की बात कही,, साथ ही एसडीएम ने दोनों पक्षों को हिदायत दी कि अब किसी बात को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए दोनों पक्षों को नए स्तर पर मामला सुलझाने के लिए मंगलवार को थाने पर बुलाया जाएगा और आमने-सामने बैठाकर विवाद को सुलझाया जाएगा यदि किसी भी पक्ष के दौरान किसी प्रकार की शांति व्यवस्था को भंग किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी