म्याऊ ब्लाक में लगा रोजगार मेला, दातागंज विधायक ने पहुंचकर मेले का किया शुभारम्भ
बदायूं/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूं/यूपी- जनपद बदायूं की दातागंज विधानसभा के विकास खण्ड म्याऊं परिसर बदायूँ में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, आई.टी.आई उद्यमशीलता विभाग एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि दातागंज विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया द्वारा रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया। मेले में कुल 08 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 287 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया
जिसके सापेक्ष 167 युवाओं का चयन किया गया। मेले में वेद प्रिय आर्य प्रधानाचार्य आईटीआई दातागंज द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया एवं ब्लाक प्रमुख म्याऊं विनीता शाक्य के पति केसी शाक्य को सम्मानित किया गया। दातागंज विधायक ने सेवायोजित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी,रोजगार मेले में जिला कौशल प्रबन्धन, ओंकार नाथ तिवारी, मो0 एहतिशाम कार्यालय सहायक, नीरज कुमार, अभिमत कुमार अनुदेशक, सचिन कुमार, अनुदेशक व अन्य समस्त प्रशिक्षण प्रदाता मौजूद रहे। रोजगार मेले में मंच का संचालन रोहिताश राठौर द्वारा किया गया।