बौद्धिक दिव्यांग हॉस्टल में दी गई राशन सामग्री
अलवर ,राजस्थान (भारत कुमार शर्मा)
अलवर की स्कीम नंबर 8 नियर जैन बीएड कॉलेज के पास स्थित बौद्धिक दिव्यांग विशेष आवासीय हॉस्टल में 25 मानसिक मंद बच्चे रहते है इन जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों के भोजन के लिए पं तोताराम दिव्यांग नर सेवा संस्थान कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से कच्ची राशन सामग्री दी गई वही परमार्थम दिव्यांग संस्थान अध्यक्ष अशोक नागर ने बताया सरकार से बच्चों के खर्च के लिए अभी कोई अनुदान नहीं मिल रहा हॉस्टल में रहने वाले सभी दिव्यांग बच्चों का खर्च भामाशाहा की मदद से चल रहा है यहां रहने वाले सभी दिव्यांग बच्चों को स्पेशल टीचर द्वारा शिक्षा वोकेशनल ट्रेनिंग और विशेष कोच के द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्पोर्ट्स की तैयारी करवाई जाती है
वही आवासीय हॉस्टल संचालन की देख रेख के लिए वार्डन गणेश शर्मा ,खेल कोच भवानी शर्मा चौकीदार दिनेश स्पेशल शिक्षक ओमप्रकाश जी सफाई कर्मी हरीश जो सभी स्वयं दिव्यांग है इन सभी को दिव्यांग बच्चों से बेहद लगाव है भवानी शर्मा ने बताया मकर संक्रांति के इस त्यौहार पर जरूरतमंद को भोजन करवाना सबसे बड़ा पुण्य है इस मौके पर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा प्रहलाद फूल भाटिया दिव्यांशी कालरा प्रताप सिंह,विक्रम सिंह मौजूद रहे