जिला कलक्टर मेहता तथा पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरलां का किया आकस्मिक निरीक्षण
पीएचसी गुरलां में महीने में कम से कम 5 डिलीवरी कराने के दिए निर्देश
गुरला (बद्रीलाल माली) )जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को गुरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट आदि मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक से अस्पताल में ओपीडी, चिकित्सकों की उपलब्धता, अस्पताल में की जा रही जांचों, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।उन्होंने अस्पताल में मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।उन्होंने लेबर रूम, कंप्यूटर कक्ष, दवा वितरण कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, वार्ड का अवलोकन किया। अस्पताल के टॉयलेट्स में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जिला कलक्टर अस्पताल में सफाई व्यवस्था से खुश दिखे तथा इसी प्रकार अस्पताल को साफ तथा स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में महीने में कम से कम 5 डिलीवरी कराने के दिए निर्देश।