हाईवे पर ड्रेन ( नालियों ) के ढक्कन खुले- टुटे: हादसे को दे रहे आमंत्रण
टोल वसूली का काम जारी मेंटेनेंस के नाम पर कुछ नहीं
गुरलाँ (बद्रीलाल माली) मुजरास टौल से तीन किलोमीटर गुरलाँ आबादी क्षेत्र में हाईवे के दोनों और ड्रेन ( नालिया ) बनीं हुई उस पर सीमेंट ढक्कनों से ढका रखा है परन्तु कुछ जगह पर यह ढक्कन टुट चुके, तो कई नालियों के अन्दर पडे हुए हैं जिसमें हाईवे पर चलने वाले वाहन के साथ ही आमजन एवं जानवरों के लिए हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं
गुरलाँ आबादी क्षेत्र में सर्विस लाइन के अभाव में आमजन एवं विधार्थी इसी ड्रेन पर चलते हैं कई ढक्कन तो हिलते है कई टुटे तो कई खुले हुए हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होतीं गुरला रहती है बस स्टैंड पर, अस्पताल के रास्ते पर, जियो टावर के पास, अन्य कई जगह पर देखने को मिल जाएगा मुजराज टौल मेंटेनेंस टीम इस पर अनदेखी कर रहीं हैं जब कोई बढ़ा हादसे होने का इन्तजार कर रहे हैं