गुरला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार

सृष्टि सेन, शिवाशं दाधीच ने राधा कृष्ण का बाल रूप धारण कर सब का मन मोह लिया

Sep 8, 2023 - 18:47
Sep 8, 2023 - 18:59
 0
गुरला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार

गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरला कस्बे एवं आसपास के क्षेत्र में  गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने निर्जला व्रत रखकर भगवान कृष्ण की उपासना व पूजा-अर्चना की। भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना को लेकर गुरूवार की संध्या में काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान कृष्ण की मंदिर की ओर जाते नजर आए। मंदिरों में भगवान कृष्ण और राधा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।जन्माष्टमी के शुभ अवसर मंदिर की साफ सफाई करके मंदिरों ने भव्य साजो सज्जा किया  कस्बे के सदाशिव मंदिर नरसिंह मंदिर सांवरिया सेठ मंदिर चारभुजा मंदिर बड़ा मंदिर मुरलीधर मंदिर श्री राम मंदिर हनुमान मंदिर बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर में कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन झांकीयो  के माध्यम से कीया गया जिसमें कोई कान्हा तो कोई राधा बनी मध्य रात्रि जैसे ही कृष्ण का जन्म हुआ तो समुचा नंद के आनन्द भयो जे कन्हैया लाल की जय कारें से गुंज ऊठे मंदिर महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं को पंजरी का प्रशाद वितरित किया गया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow