पुर थाना क्षेत्र के व्यास मौहल्ले में हुई चोरी का पर्दाफाश: एक मुल्जिम गिरफ्तार
वारदात में प्रार्थी का पोता ही निकला मुलजिम चोरी हुए आभूषण व नकदी बरामद
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर थाने में दिनांक 31 जुलाई 2022 को पुर निवासी राधेश्याम पिता मोहनलाल ब्राह्मण निवासी व्यास मोहल्ला ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह उसके साले जी की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम दिनांक 30 जुलाई 2022 को पूरा परिवार भीलवाड़ा गए हुए थे वापस रात्रि 9:00 बजे घर आए तो घर की छत का दरवाजा टूटा हुआ था एवं घर की सभी अलमारियों के लॉक टूटे हुए थे अलमारियों में रखे हुए सोनी चांदी के आभूषण व नकदी 66 हजार रुपए व कपड़े भी चुरा कर ले गए सोना लगभग 10 तोला चांदी करीब 1 किलोग्राम थी इस पर पुर थाना अधिकारी द्वारा प्रकरण दर्ज कर चोरी का राजपास करने हेतु टीम का गठन किया जिसमें शिवराज गुर्जर पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी पुर थाना राजेंद्र कुमार उप निरीक्षक, हनुमान राम हेड कांस्टेबल, विशंभर दयाल, भारत सिंह, हीरालाल कॉन्स्टेबल को शामिल कर जांच की गई टीम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए 48 घंटे में ही चोरी का पर्दाफाश करते हुए प्रार्थी के ही पोते अभिषेक उर्फ गणेश शर्मा पिता मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर चोरी की गई नकदी व आभूषण बरामद किए। पुलिस ने बताया कि मुलजिम द्वारा सट्टे से हुए कर्जे की राशि को चुकाने के लिए अपने ही घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व नकदी चुराने की योजना बनाई काफी समय से उक्त वारदात करने की योजना बना रखी थी मगर मौका नहीं मिलने से यह वारदात नहीं कर पाया दिनांक 30 जुलाई को सभी परिवार जनों अपनी रिश्तेदारी में सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम में भीलवाड़ा जाने से मौका मिलते ही उक्त वारदात को अंजाम देने में मुलजिम सफल हुआ पुलिस द्वारा मुलजिम से गहनता से अनुसंधान कर अन्य वारदात में भी लिप्त होने की जांच की जा रही हैं।