जिलेभर में कल प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई जायेगी महात्मा फूले की जयंती
गुरला,अलवर (बद्री लाल माली)
भीलवाड़ा 10 अप्रेल। महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 196वीं जयंती फूले सेवा संस्थान एवं राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा के तत्वावधान में 11 अप्रेल, मंगलवार प्रातः 09 बजे ‘‘प्रेरणा दिवस’’ के रूप में मनाई जायेगी।
फूले सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपाल लाल माली ने बताया कि महात्मा फूले जयंती के अवसर पर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित देवरिया बालाजी के समीप फूले की मूर्ति पर माल्यार्पणकर ‘‘आज के दौर में क्यों प्रासंगिक है महात्मा फूले’’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। जिला मुख्यालय के अलावा भीलवाड़ा जिले के अनेक तहसील मुख्यालय पर जिसमें रायपुर, शाहपुरा, कोटड़ी, सहाड़ा, बनेड़ा व माण्डलगढ़ सहित अनेक गांवों में भी फूले को याद किया जायेगा तथा आने वाली पीढ़ी को फूले के विचारों को अपनाकर उनके पद्चिन्हों पर चलने का सकल्प दिलाया जायेगा।
महात्मा फूले जयंती पर अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 196 जन्म जयंती के अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने पर माली (सैनी) महासभा व माली समाज ने श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। माली सैनी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने बताया कि कई वर्षों से माली समाज व फूले के अनुयायियों द्वारा सरकार से 11 अप्रेल जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की मांग करते आ रहे थे, जो कि आज सरकार द्वारा मांग मानी जाने पर समस्त माली समाज की ओर से गहलोत का आभार व्यक्त किया गया।