दौसा-अलवर सड़क मार्ग पर आए दिन जाम की परेशानी से एक्सीडेंट व मौत का डर
रितीक शर्मा गोलाकाबास(अलवर)
गोलाकाबास। दौसा-अलवर सड़क मार्ग गोलाकाबास रोड़ पर आए दिन वाहन चालकों व दुपहिया वाहन चालकों एवं बाजार में साइकिल व पैदल आवाजाई करने वाले लोगों को वाहनों के जाम लगने से कठिन परेशानी बरतनी पड़ रही है।
तथा दौसा-अलवर सड़क मार्ग गोलाकाबास में ट्रैफिक व्यवस्था व प्रशासन व्यवस्था नहीं होने पर वाहन चालकों को साइड लेने देने में बहस बाजी चलती रहती है।
सोमवार को करीब शाम चार बजे दौसा सड़क मार्ग की और जाने वाले करीब 25से 30 बड़े वाहन फॉर्विलर, ट्रक,डंपर,निजी व रोडवेज बस आदि वाहनों का लम्बे समय तक जमावड़ा लगा रहा। सड़क मार्ग जाम की परेशानी आए दिन बनी हुई है जिसमें ऐसा कोई सुबह नहीं ऐसी कोई शाम नही जिस दिन जाम की परेशानी नही बनी रहती हो।
यह सिलसिला रोड़ के दोनों किनारे बाइक व ठहले लगे रहना व सड़क मार्ग की चौड़ाई कम होने के चलते छोटे बड़े वाहनों को साइड नहीं मिलने की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है। जिसके चलते दुपहिया वाहन व बाजार में आवाजाई करने वाले लोगों को एक्सीडेंट एवं मौत का भय बना रहता है।