राजीव गाँधी केंद्र में ई-मित्र संचालक पर अवैध वसूली का आरोप: ग्रामीणों ने की तालाबंदी
मिलकपुर,अलवर
रामगढ पंचायत समीति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिलकपुर के अटल सेवा केंद्र पर संचालित ईमित्र संचालक की दुकान पर सरपंच पुत्र गुलाब सिंह सैनी सहित कुछ ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी की गई और आरोप लगाया कि ईमित्र संचालक वकील अहमद द्वारा गरीबों का शोषण करते हुए श्रमिक कार्ड बनवाने वृद्धावस्था पेंशन बनवाने आदि के नाम पर 250 रु से लेकर 2500 रु तक की नाजायज राशि वसूल की जा रही है। इस बारे में मिलकपुर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रामकौर के पुत्र गुलाब सैनी ने बताया कि अटल सेवा केंद्र पर संचालित ईमित्र केंद्र प्रभारी वकील अहमद द्वारा मोटी रकम कमाने के चक्कर में दस्तावेजों में छेड़खानी कर कम उम्र के लोगों की पैंशन बनवा दी गई है और श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर ढाई ढाई सौ रूपये वसूल
किये जा रहे हैं।
इसकी लोगों द्वारा ग्राम पंचायत को मिली शिकायतों के बाद करीब दस दिन पूर्व हमने रामगढ एसडीएम,विकास अधिकारी और आई ए को कार्यवाही के लिए लिखित रुप से अवगत करा दिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही ना होने से ग्रामीणों द्वारा ईमित्र संचालक की दुकान पर तालाबंदी की गई है। स्थानीय निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठे ईमित्र संचालक द्वारा वृद्धावस्था पैंशन,श्रमिक कार्ड बनवाने और जन आधार बनवाने के नाम पर 200 से 2500 रुपये वसूल किये जा रहे हैं इसके विरोध में हमने ईमित्र केंद्र पर तालाबंदी की है।
इस बारे में ग्राम विकास अधिकारी प्रसादी लाल से बात की तो उसने बताया मैं आज छुट्टी पर हूं इस बारे में मुझे कुछ मालूम नहीं है।विकास अधिकारी से बात करनी चाही तो वह भी उपचार के लिए आईसीयू में बताऐ गए। आईए से बात करनी चाही तो वह भी आज छुट्टी पर थे । इधर ईमित्र संचालक वकील अहमद से बात की तो उसने बताया कि कुछ समय पूर्व जो माणकी के ट्रेक्टर चालक की बोतल मारकर हत्या की गई थी। वह मेरे भाई की दुकान पर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हुई थी इसलिए यह लोग द्वेष्ता रखते हुए मुझे हटाकर अपने चहते को रखना चाहते हैं। जबकि सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त पत्र एसडीएम और विकास अधिकारी को दिया गया है जिसमें लिखा है कि ईमित्र संचालक द्वारा निर्धारित दर अनुसार राशि वसूल कर श्रमिक कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन आदी के लोगों के कार्य किए जा रहे हैं। ईमित्र केंद्र पर तालाबंदी के दौरान अवतार सिंह,प्रताप सिंह, भाट, अमरजीत सिंह,गुलाब सिंह सैनी,गुरमेज सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।