पोखर के पास बना मकान बरसात मे ढहा, लाखो का नुकसान, 1 पशु की दबकर मौत
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर उपखंड के अंतर्गत गांव जगड़का में पोखर के पास बरसात होने के कारण एक मकान पोखर में ढह गया साथ में मलबे में एक भेस की पाड़ी भी दब गई
पेंड्का पंचायत के सरपंच वरसान ने बताया की आज बरसात के कारण हमारे गांव का मकान पोखर में ढह गया जिसमें एक पाडी में मलबे में दवकर पोखर मर गई और करीब 2 लाख के क़रीब का नुकसान हो गया
वही सरपंच ने बताया की पूर्व में इसी पोखर के पास हमारे गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय चलती है जिसके बरसात में 2 कमरे पोखर में ढह गए जिसको लेकर हमने विधायक और प्रशासन को अवगत करा दिया की जल्द से जल्द इस पोखर की चार दिवारी कराई जाए कोई जन हानि ना हो और स्कूल के लिए कमरे बनाए जाए जिससे बच्चे पढ़ सके फिलहाल में बच्चे गांव के एक पर्सनल मकान पढ़ाए जा रहे