प्रभा स्कूल के शिक्षक ने छात्र को पीटा, छात्र हुआ बेहोश
परिजनों को लिखित देकर माफी मांगी
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) कस्बे मे अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित प्रभा स्कूल के शिक्षक द्वारा ग्राम कारोडा के एक छात्र कुमार को पीटने का मामला सामने आया है। मारपीट करने के बाद छात्र के बेहोश हो जाने पर उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम कारोडा का छात्र अंकित कुमार तीन चार दिन से विधालय नहीं आ रहा था। कई दिन बाद विधालय आने पर शिक्षक सतीश कुमार द्वारा छात्र अंकित को धमकाया गया। और उसे बेरहमी से मारपीट की गई। जिससे वह बेहोश हो गया। जिसे बर्डोद चिकित्सालय दिखाया,बाद में बहरोड़ चिकित्सालय लेकर गए। वहीं परिजनों को तबीयत खराब होने की सूचना लगने पर परिजन बहरोड़ चिकित्सालय पहुंचे। छात्र अंकित को करीब दो घंटे बाद होश आया। वहीं विधालय प्रशासन छात्र अंकित की तबीयत खराब हो गई है। कि बात कहता रहा।बाद परिजनों की सूचना मिलने पर बहरोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्र अंकित ए़ंव परिजनों से घटना की जानकारी ली।
लिखित स्टांप देकर मांगी माफी- विधालय में छात्र अंकित से शिक्षक सतीश कुमार द्वारा मारपीट करने के बाद विकर्षक सतीश के बड़े भाई अशोक कुमार पुत्र रूडाराम मीणा ने लिखित स्टांप देकर कहा कि प्रभा स्कूल के शिक्षक सतीश कुमार द्वारा छात्र अंकित की मारपीट की गई। छात्र बेहोश हो गया था। जिसको चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। अब वह ठीक है। आज से छात्र को किसी भी अध्यापक द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा। यह लिखित देकर दोनों पक्षों द्वारा राजीनामा किया गया।