कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ी एक और महिला पॉजिटिव मिली
रामगढ़ तहसील के गावँ मे आज सुबह एक महिला कोरोना वायरस की बीमारी से ग्रसित पाई गई है। यह महिला 3 दिन पहले ही गुडगाँवा हरियाणा से आई थी
रामगढ़ अलवर
कोविड 19 महामारी अलवर जिले में बढती नजर आ रही है।
आज अलवर ग्रामीण के गाँव देसुला खोड मे एक महिला कोरोना वायरस से संदिग्ध पाई गई ।
अलवर ग्रामीण मे स्थित गाँव देसुला खोड मे आज सुबह एक महिला कोरोना वायरस की बीमारी से ग्रसित पाई गई है। यह महिला 3 दिन पहले ही गुडगाँवा हरियाणा से आई थी
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छबील ने बताया कि महिला का पति गुड़गांव में इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता है। कुछ दिन पहले वह अलवर आया था। यहां से खांसी, बुखार की शिकायत हुई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे कोरोना रोग के संदेह में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। महिला अपने पति से मिलने गुड़गांव से अलवर पहुंची। यहां उसकी भी जांच की गई। सैम्पल जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव मिली
जिसकी खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टीम सहित देसुला खोड मे पहुँची जहां तुरन्त उसे अस्पताल में क्वॉरेंटाइन मे भर्ती किया गया है।
कोरोना से ग्रसित गांव के रास्तों पर पुलिस प्रशासन द्वारा अवरोधक लगा रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
। स्वास्थ्य विभाग की टीम व प्रशासनिक अधिकारी इस महिला के सम्पर्क मे आए लोगों की जाँच करने मे जुट गई है ।
देसुला खोड निवासियो मे महिला पाँजिटिव आने के बाद उसके आस पास गली मौहल्ले की गलियों को बन्द कर दिया गया है।
राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट