ग्राम पंचायत मैनपुरा में युवा वर्ग के लिए लगाया कोरोना वैक्सीनेशन शिविर ,वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं की उमड़ी भीड़
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
उपखंड क्षेत्र के चंवरा ग्राम पंचायत मैनपुरा में को वैक्सीन शिविर लगाया गया। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत एवं सरपंच नीलम चौधरी ने बताया कि चंवरा पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी अमित नायक के निर्देशानुसार शहीद रणवीर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा में को वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें 18 से 44 वर्ग की आयु के 280 युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाए गए। इस दौरान युवाओं में वैक्सीनेशन के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला तथा युवाओं में वैक्सीनेशन की होड़ देखने को मिली। शिविर में सहयोग करने वाली मेडिकल टीम मे पित्तराम देग, चंद्रकला, सुलोचना, अनू , आत्मा, मंजू देवी, पंचायत सहायक कमलेश देवी, डाटा एंट्री ऑपरेटर हरलाल सिंह, बीएलओ ताराचंद, राजेंद्र सिंह, बजरंग लाल, रोहिताश सिंह, करण सिंह, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार, दिनेश कुमार, खेमचंद कड़ाला, बलराम सैनी हीरवाना, कैलाश पीटीआई एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ व पटवारी मनोज देवी प्रेमचंद कड़ाला आदि का सराहनीय सहयोग रहा। सरपंच नीलम चौधरी ने विद्यालय में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को बनाने में पूर्ण सहयोग किया। वैक्सीनेशन शिविर ग्राम पंचायत मैनपुरा के द्वारा लगावाया गया। इस दौरान बीट प्रभारी राजेश मीणा द्वारा अपना पूर्ण सहयोग करते हुए कोविड-19 गाइडलाइन की पूर्णतया पालना करवाई गई।