खनन माफिया हनुमान मन्दिर को खुर्दबुर्द करने की फिराक मेे, सोैपा ज्ञापन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) ठेकडावास मे हनुमान मन्दिर को खुर्दवुर्द नही करने को लेकर सोमवार को आसपास के ग्रामीणो ने मुख्य मंत्री के नाम एसडीएम संजय गोयल को ज्ञापन सौपा है।ग्रामीणो ने पत्र मे बताया है की तहसील पहाडी के गांव ठेकडावास के पहाडी के समीप करीब २० वर्षो से हनुमान मन्दिर स्थापित था।जिसकी हम आसपास के ग्रामवासी पूूजा अर्चना करते आ रहे है। पिछले वर्षो अज्ञात खनन माफियाओ ने प्राचीन हनुमान मन्दिर को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसका रखरखाव व जीर्णोदार किया जा रहा था। शनिवार को खनन माफियांओ की कहने पर तहसीलदार वपुलिस प्रशासन ने काम रूकवा दिया हें हमनेभी काम बंद कर दिया है। हमे जानकारी मिली कुछ लोगा उक्त मन्दिर को खुर्दवुर्द करने की फिराक में है। बताया जा रहा के समीप के पहाड मे वर्ष 2009 मे एक खनन पटटा जारी हुआ था। जिसे आज तक चालू नही किया गया हैजिसमे कभी भी खनन कार्य नही हुआ है। ना ही कभी मन्दिर के समीप पहाडो में खनन होते देखा है। क्योकि इसके आसपास गांव बसा हुआ है। आसपास रिहाशी मकान बने हुए हैउक्त लीज को जारी हुए 12 वर्ष हो चुके हेै। जिससे निरस्त किया जावे। यदि मन्दिर खुर्द बुर्द किया गया तो हमारी आस्था को गहरी चोट लगेगी। इस मोैके पर अमरचंद, करनल रमेशंचद, धर्मपाल,श्रीया,बलजीत सिह, प्रेमसिह, प्रकाश, सुभाष, राजेन्द्र कुमार, मस्तान,हरदयाल आदि मौजूद थे।