नवनिर्वाचित प्रधान साजिद खॉन ने मॉ व पिता के सानिघ्य मे सभाला पदभार, भ्रष्टाचार पर अंकुश-शिक्षा पर रहेगा जोर
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी पंचायत समिति के नव निर्वाचित प्रधान साजिद खान ने सोमवार को अपनी कामां विधायक जाहिदा खान (मा) के सानिष्ध्य में पदभार ग्रहण किया है।
प्रधाान साजिद खान गुडगावा से चलकर पहाड़ी पहुचे जिनका हरियाणा बॉर्ड पर गर्मजोशी केे साथ स्वागत किया गया। वहॉ से धूमधाम व लम्बे काफिले के साथ पहाडी मे प्रवेश कराया गया। प्रधान साजिदखॉ ने कामां विधायक जाहिदा खॉ (मा) के सान्ध्यि में पदभार ग्रहण कर पंचायत समिति में पहला हस्ताक्षर किया है। इस मोके पर मॉ ने बेटे के गले मे माला पहना कर माथा चूम का आर्शीवाद दिया।इस दोरान पिता पूर्व प्रधान जलिश खान भी मोजूद रहे हेै इस मोके पर केई जनप्रतिधिनीयो द्वारा चांदी मुकट पहनाकर स्वागत किया गया।
यूँ बोले मॉ बेटे- प्रधान साजिद खॉ अपने नाना मरहूम चौधरी तैयव हुसेन व मॉ विधायक के जनसेवा को याद करते हुए कहॉ की राजनिती में पहल कदम है जिससे सीखने की विशेष ललक है। उन्होने कहॉ कीजातिवाद ,मजहव की राजनिती से उपर उठकर मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा है। उसके के बाद विकास की रहा आसान हो जाती है। वर्तमान पानी, विजली संडक जैसी आमजरूरत पर ध्यान दिया जावेगा। व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर उस पर अंकुश लगाने की बात कही है। जिसमे आमजन की सहभागित जरूरी है।इस मौके पर विधायक जाहिदा खान ने कहॉ की बेटी की एमबीबीएस व बेटे साजिद की वकालत की पढाई का एक वर्ष शेष हेै हमारी इच्छा शिक्षा पूरी करने के बाद राजनिति में भेजने की थी। लेकिन क्षेत्र की जनता की भावनाओ की कदर करते हुए हमे झुकना पडा।इस मोके पर क्षेत्र के प्रमुख जन के अलावा विकास अधिकारी देशवीर सिह आदि मोजूद थे।