ग्राम बाघोर में कोरोना वेक्सिनेशन कार्यक्रम हुआ आयोजित
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) किशनगढ़ बास के समीपवर्ती ग्राम पंचायत तहनोली के गाँव बाघोर के सरकारी विद्यालय में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक गोपीचंद बुराड़ीया ने कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम में 45 वर्ष के 50 महिला पुरुषों को वैक्सीन लगाई गई । वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बास कृपाल नगर से डॉ अश्वनी आहूजा, एएनएम प्रेमलता सैनी ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर प्रेमलता सैनी ने सभी महिलाओं एवं पुरुषों का वैक्सीनेशन किया। इस मौके पर सरपँच संजीव कुमार ने सभी लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। वैक्सीनेशन के दौरान प्रधानाध्यापक गोपीचंद, अध्यापक गोपेश कुमार, पीटीआई मिश्रीलाल सैनी, अध्यापिका ज्योति कुमारी, उषा वर्मा, सतीश कुमार, शेरदीन, वीरेंद्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी द्वारा महिला-पुरुषों को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।