शादी विवाहों के चलते बाजार में उमड़ी खरीददारों की भीड़
एसडीएम ने व्यापारियों के साथ बैठक कर की समझाईश
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी प्रदेश में कोराना के मरीजो की बढ़ती से संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार द्धारा 3 मई तक पूरे प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया गया है ।जिसके अंतर्गत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने और संस्थान बंद रखे गए हैं ।लेकिन अप्रैल माह के इस सप्ताह में शादियां होने के कारण मंगलवार को बाजार में शादियों के लिए सामान खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी । जिसके चलते दिन निकलते ही लोग बड़ी संख्या में टैक्टर ट्रालियों औऱ दुपिया बाहनों पर सवार होकर कस्बे में आते दिखे। जिससे बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखी गई ।इस दौरान लोगों द्वारा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। तथा बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए ही दुकानों पर सामान खरीदते और बतियाते दिखाई दिए।
मंगलवार को उपखंड कार्यालय में एसडीएम द्वारा व्यापार संघों की बैठक बुलाई गई। जिसमें उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने व्यापार संघ के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना की दूसरी लहर भारी भयावह है। जिससे देशभर में कोरोना संक्रमित की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है ।कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी को सिर्फ सरकारी गाइडलाइंस की सख्ती से पालना करके ही रोका जा सकता है। इसलिए हमें सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है । सरकारी गाइड लाइंस के मुताबिक दूध सब्जी और किराने की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। इस दौरान सभी दुकानदार मास्क लगाएंगे तथा विना मास्क लगाए व्यक्ति को सामान नहीं देंगे। साथ ही सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह पालना की जावेगी ।जिस पर सभी व्यापारिक प्रतिनिधियो ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में सीओ मदनलाल जैफ तहसीलदार अशोक कुमार साह अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा थाना प्रभारी रघुवीर सिंह टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव मोजूद थे। मंगलवार को लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के अवहेलना किए जाने पर नगरपालिका की टीम ने 7 लोगों के चालान काटे।