कोविड गाइडलाइनो पालन को लेकर गोविंदगढ़ प्रशासन हुआ सख्त, उल्लंघन करने पर 5 दुकाने की सीज
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जहां प्रदेश में सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर अति आवश्यक सेवाएं व फल सब्जी, किराना एवं दूध डेयरी खोलने की अनुमति दी है
आमजन से भी कोविड गाइडलाइनो के पालन करने की लगातार अपील की जा रही है ऐसे में गोविंदगढ़ कस्बे में तहसीलदार सुरेश चंद शर्मा के द्वारा गोविंदगढ़ कस्बे में व्यापारी एवं ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क लगाने की अपील की गई इसके बाद भी लोगों द्वारा कोविड नियमो का उल्लंघन किया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार सुरेश शर्मा ने 5 दुकाने सीज की।।
जिनमें एक किराना की दुकान को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना करने पर 72 घण्टे के लिए सीज करने की कार्यवाही की, साथ कोरोना की नई गाइडलाइनो का उल्लंघन कर नियमों के विरुद्ध खाद बीज की दुकान खोलकर बिक्री की जा रही थी गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के द्वारा जारी की गई गार्डलाइन में खाद बीज की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है और जिस पर कार्यवाही करते हुए 72 घण्टे के लिए दुकान को सीज किया गयासाथ ही कस्बे के बाजार में जहाँ शुज स्टोर पर दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन कर जूता चप्पल बेचते हुए पाया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए दुकान को 7 दिन के लिए सील कर दिया गया वही दूसरी ओर एक दुकान पर अंडे बेचे जा रहे थे उस दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं किए जाने पर उसे भी 7 दिन के लिए सील कर दिया गया, इसी के साथ रेडीमेड की दुकान पर नियमों का उल्लंघन कर दुकान खुल कर कपड़े बेचे जा रहे थे उसे भी 7 दिन के लिए सील कर दिया गया हैकस्बे के लोगों के द्वारा दुकानें सील किए जाने पर बताया गया कि अन्य दुकानदार घरों घरों से चोरी छुपे सामान बेच रहे हैं और गली मोहल्लों में लोगों के द्वारा भीड़ लगाई गई है जिससे मोहल्लों में रहने वाले अन्य लोग डरे सहमे हैं जिस पर भी जल्द ही प्रशासन कार्रवाई करेगा