लक्ष्मणगढ उपखंड मुख्यालय पर 2 दिन से नही है कोरोना वैक्सीन, वैक्सीनेशन के लिए जनता को खानी पड़ रही दर दर की ठोकर
कितना संजीदा लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय का प्रशासन, जौहरी लाल के क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन के टीकों के लिए जनता काट रही चक्कर, वैक्सीन के लिए जनता को खानी पड़ रही दर दर की ठोकर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) एक और संपूर्ण देश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। वही अलवर जिला प्रदेश के अंदर कोरोना महामारी को लेकर के अपनी बढ़त बनाते हुए तीसरे पायदान पर अपनी पहचान बनाए हुए हैं । तीसरे नंबर पर पहचान बनाने का कारण यह सब जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का नमूना है । इसी पर आज हम देखते हैं
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय पर लोग कोरोना महामारी से झूझते हुए भय व्याप्त लोग अस्पताल और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। मुंह पर मास्क पीछे से पुलिस के डंडे का डर और हॉस्पिटल में जाएं तो ना मिले वैक्सीन वाह रे प्रशासन तेरे भी खेल निराले हैं। लोग पिछले दो-तीन दिनों से वैक्सीन के लिए चक्कर काट रहे हैं। वही अन्य जिलों में वैक्सीन के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन टिकें घर घर पर जाकर टिके लगाए जा रहे हैं । घर घर पर सर्वे की जा रही है। पर लक्ष्मणगढ़ में ऐसा कुछ भी नहीं । ऐसा क्यों क्योंकि यहां की जनता ने यहां के विधायक को अलवर जिले के अंदर एक नई पहचान बनाई है । यहां के विधायक को सबसे अधिक मतों से जीत दिलवाई है। जिले के अंदर किसी भी विधायक ने ऐसी जीत हासिल नहीं की होगी जैसी यहां के विधायक जौहरी लाल मीणा ने की है। क्या यहां की जनता के लिए यही सजा है, यहां की बेचारी भोली-भाली जनता ने अपना मत का प्रयोग करके जिले के अंदर एक अलग छाप और छवि बनाई है।
सरकार कांग्रेस की विधायक कांग्रेस का फिर ऐसी महामारी में टिको के लिए दर दर की ठोकर खानी पड़ रही है। जनता ने दुखित होकर आज ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर अपना विरोध प्रदर्शन किया बार-बार मीडियाकर्मी ने जानकारी के लिए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में गए तो वहां के कर्मचारी यही बात कहते नजर आए कि अधिकारी जी फील्ड में है जबकि अधिकारी की गाड़ी ऑफिस के अंदर ही खड़ी थी। ऑफिस में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की सीट खाली वैसे भी खासतौर से कई बार जानकारी की तो अधिकारी का फील्ड में ही होना पाया जाता है सीट अक्सर खाली मिलती है पर खास सोचने की बात यह है की संपूर्ण देश प्रदेश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा हो और अधिकारियों की इस तरह लापरवाही चल रही हो तो क्या जनता सहन कर पाएगी
यहां के अधिकारियों को क्या पता नहीं कि वैक्सीन हमारे पास कितनी है, क्या इस समय पर हम मंगा कर पाएंगे या नहीं मांगा पाएंगे। यह इन अधिकारियों को गंभीरता से लेने की बात है और आप देखना है की लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है या नहीं, और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर जाकर देखें तो गेट के बाहर ही कितनी मोटरसाइकिले खड़ी रहती है कि क्या कोई बंदा आसानी से विभाग के अंदर घुस पाएगा। आम रास्ते में वाहनों को खड़ा करके एक बाधा उत्पन्न किए हुए हैं। वाह रे प्रशासन तेरे भी खेल निराले जय जय राजस्थान अब देखना है कि कब तक वैक्सीन उपलब्ध हो पाती है। यहां की जनता को टीका लग पाता है या नहीं।
ओम प्रकाश मीणा (जिला चिकित्सा अधिकारी अलवर) का कहना है कि:- ऊपर से सप्लाई नहीं है कब तक आए यह हम कह नहीं सकते!!
जौहरी लाल मीणा ( विधायक राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र) का कहना है कि:- लक्ष्मणगढ़ में वैक्सीन उपलब्ध न होने की सूचना मुझे आपके द्वारा प्राप्त हुई है और अभी मैं जिला कलेक्टर को अवगत कराता हूं!!
देवी सिंह (ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी) का कहना है कि:- 2 दिनों से वैक्सीन खत्म हो चुकी है और शाम तक या कल तक आ जाएगी!!