शीघ्र कराये कोरोना वैक्सीन टीकाकरण, आगामी दिनों में होगी भीड़- गुप्ता
लुपिन फाउण्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने लगवाई द्वितीय वैक्सीन टीका
भरतपुर (अलवर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी ) लुपिन फाउण्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने 45 साल से अधिक आयु के लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन अवश्य कराए,कोविड-19 वैक्सीन ही जीवन की रक्षक है और मानव जीवन का सुरक्षा कवच है। जिसके लिए प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा निर्धारित कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्र पर जाकर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव रूक सके। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंच कर कोव्डि-19 बचाव की द्वितीय वैक्सीन डोज का टीका लगवाया जहां पाया कि टीकाकरण केन्द्रों पर कोई भीड़ नहीं है। ऐसी स्थिति में 45 से 60 आयुवर्ग के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने प्रथम टीका नहीं लगवाया है अथवा प्रथम टीका लगवाने के बाद निर्धारित समय पूरा हो गया है वे टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर कोरोना वैक्सीन लगवायें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के बाद ही काफी हद तक कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से भारत सहित अन्य देशों में मानव जीवन पर संकट छाया हुआ,जिसकी भारत में द्वितीय लहर का प्रकोप है,कोविड संक्रमण से बचाव को मास्क का उपयोग करे,साबुन से हाथ धुलाई करे या सेनेटाईजर से हाथ साफ करे,सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए दो गज की दूरी बना कर रहे,सरकार की कोविड संक्रमण से बचाव की गाइडलाईन एवं प्रोटोकाॅल की पालना करे। आवश्यकता होने पर ही घर से बहार निकले,तभी हमारा जीवन सुरक्षित रह सकता है। उन्होने बताया कि कोविड संक्रमण के मानव जीवन सुरक्षा को भरतपुर जिले में 117 स्थान पर कोविड संक्रमण से बचाव,लक्षण,उपाए आदि के सहचित्र सन्देश लिखे फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जा रहे है,जिस फ्लैक्सी बोर्ड का विमोचन जिला कलक्टर हिमाशुं गुप्ता ने किया। जहां से फ्लैक्सी बोर्ड लगे है,जिनसे शहरी एवं ग्रामीण अंचल के लोगों को कोविड से बचाव की अनेक जानकारी प्राप्त हो रही है। लुपिन के क्षेत्रिय कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ.राजेश शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मानव जीवन सुरक्षा को प्रशासन,चिकित्सा एवं पुलिस सहित अन्य विभाग का लुपिन संस्थान पूरा सहयोग प्रदान कर रही है। जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में लुपिन की टीम सक्रिय भूमिका अदा कर रही है। कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं कोविड प्रोटोकाॅल के प्रति गांव-गांव तथा घर-घर जा कर पोस्टर व पम्पलेट बांटे जा रहे है और 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को वेक्सीनेशन के प्रेरित कर रहे है