कोरोना वायरस की ढाल का किया गया स्वागत
अग्रवाल धर्मशाला से भैरू बाबा मंदिर तक सभी दुकानदारों के द्वारा फूल बरसा कर अभिनंदन किया गया । इस दौरान थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी महामारी के रूप में फैलता जा रहा है लेकिन इससे घबराए नहीं इसका सामना करें
बहरोड अलवर
कस्बे के मुख्य बाजार में अग्रवाल धर्मशाला से पुलिसकर्मियों , डॉक्टर ,एंबुलेंस कर्मचारी और होमगार्ड के जवानों पर फूल बरसा कर मुख्य बाजार कमेटी के द्वारा स्वागत किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मनोज गोयल ,अनिल दीवान ने बताया कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी महामारी के रूप में फैलता जा रहा है जिसकी रोकथाम के लिए हमारी कोरोनावायरस की जो ढाल है पुलिसकर्मी, डॉक्टर, एंबुलेंस कर्मचारियों का आज फूल- माला, साफा ,सैनिटाइजर और मास्क देकर स्वागत किया गया ।
साथ ही अग्रवाल धर्मशाला से भैरू बाबा मंदिर तक सभी दुकानदारों के द्वारा फूल बरसा कर अभिनंदन किया गया । इस दौरान थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी महामारी के रूप में फैलता जा रहा है लेकिन इससे घबराए नहीं इसका सामना करें । सोशल डिस्टेंस की पालना करें मास्क, सैनिटाइजर और लॉक डाउन की पालना करें। साथ मे डॉक्टर आदर्श अग्रवाल ने कहाँ की मुख्य बाजार के द्वारा जो सम्मान समारोह किया गया । वह बेहद ही सराहनीय है । कोहराना कर्मवीरो के अंदर ऊर्जा पैदा करने में अहम रोल निभाएगा। साथ ही 108 एंबुलेंस इंचार्ज रोहित जावला , राजीव डूडी , राजेश ने कहा कि हमारे द्वारा कोरोना वायरस के समय लोगो को आपसमे सहयोग करें। ना कि उनसे दूरियां बनाएं । इस दौरान सुनील शर्मा, अंकित पुनवानी ,नरेश अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, सुनील दीवान, विककी दीवान , नीरज प्रजापत ,गणपत अग्रवाल, निक्कू अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
बहरोड़ से योगेश शर्मा की रिपोर्ट