अपनो की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा निभा रहे अपना कर्तव्य
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर । कस्बा के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मुण्डा़वरा के ढाणी ठंडू की निवासी राजेश भूराण पुत्र प्रहलाद भूराण राजस्थान पुलिस जयपुर में, मुकेश भूराण पुत्र कैलाश चन्द भूराण उत्तरी पश्चिम रेलवें टेक्निशियन पद पर एवं राकेश बाज्या पुत्र सुरजाराम बाज्या आरपीएफ रेलवें चंडीगढ़ रेलवें स्टेशन तथा ग्राम पंचायत बामनवास कांकड़ की ढाणी समोता निवासी हीरालाल जाट पुत्र कालूराम सामोता आठवीं बटालियन आरएसी दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल पद पर सेवारत है। कोरोना महामारी के चलते इन कोरोना योद्धाओं ने अपने परिवार तथा अपनों की परवाह किए बगैर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।अध्यापक भीमसिंह जाट ने बताया कि हीरालाल जाट व राकेश बाज्या अपना कर्तव्य निभाते हुए 3 महीने से घर पर नहीं आए हैं। वही मुकेश भूराण एवं राजेश भूराण 2 महीने से अपने घर पर नहीं आए है। इन्होंने लगातार कर्तव्य परायणता एवं देशसेवा के लिए कार्य कर रहे हैं और इस महामारी के चलते हर व्यक्ति को सुरक्षित रहने के लिए अपना कर्तव्य बखूबी से निभा रहे है। उनसे प्रेरणा लेकर हर समय लोगों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहना चाहिए। जो व्यक्ति अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहता है, वह व्यक्ति हमेशा निरंतर अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।
सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट