मेवाड़ महासभा द्वारा किया गया कोरोना यौद्धाओं का सम्मान
आजीवन सदस्यता प्रदान की गई
भीलवाड़ा (राजस्थान) श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा)अपनी समाज सेवा के बलबूते पर देश ही नहीं अपितु विदेशों में अपना नाम स्वर्णक्षारों मे लिखाती रही है अभी हाल ही के लोकडाऊन काल में निशुल्कः सुबह शाम घर जैसा भोजन,खाधान्न सामग्रियों एवं चिकित्सा उपकरणों का वितरण किया गया।
महासभा सचिव कृष्ण कुमार टेलर ने बताया इसी श्रृंखला में कोरोना काल सकंट के योद्धाओं को चरणबद्ध तरीके से सम्मानित करने का निर्णय अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चन्द्र टेलर बेंगूं एवं कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है। उसी के अनुसार महासभा के सचिव,उप संपादक सुनील डीडवानिया ने राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय में कार्यरत फिजिशियन डॉक्टर श्री ऋषि कुमार टेलर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती अभिलाषा वर्मा का उनके द्वारा दी जा रही चिकित्सीय सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया,साथ ही उनको नामदेव समाज का उपरणा व ,मासिक पत्रिका मेवाड़ महासभा एवं महासभा की "निशुल्कः आजीवन सदस्यता भी प्रदान की गई। डाक्टर ऋषि ने आभार व्यक्त करते हुए महासभा के सभी कार्यक्रमों की विशेष प्रशंसा कर भविष्य में भी हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।