सबके लिए रोल मॉडल, मां-बेटी एक अनमोल रिश्ता जूम एप पर वेबिनार आयोजित
भीलवाड़ा (राजस्थान) अखिल भारतीय महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल एवं कन्या मंडल भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में "एक खास रिश्ता मां बेटी का" विषय पर आज जूम एप पर मंगलवार को वेबिनार आयोजित किया गया,
कार्यशाला का शुभारंभ नवकार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। मीडिया प्रभारी नीलम लोढा ने बताया की
इस वेबीनार की मुख्य वक्ता आर टी डी कॉलेज प्रिंसिपल इंदु बाफना ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए कि नारी स्वरूप प्रकृति ,धरती माता सबसे पहले हमारे लिए प्रेरणा दायक है।
आज की नारी ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम फहराया है। आदर्श चरित्र हो,वीरता हो, भक्ति हो,साहस और बलिदानों की अमर कहानियां हो ,घर परिवार समाज व देश के प्रति दायित्व निर्वहन हो, हर मुकाम पर सफलता अर्जित करती नारी स्वयं के लिए सम्मानीय है।
मां की ममता,वात्सल्य दुलार के साथ अपनी बेटी को जीवन के क्षेत्र में आए संघर्ष से उभरने की शिक्षा भी प्रदान करे। सफलता के गुर के साथ असफलता के मायने भी सिखाए। प्रेरक घटनाओं से संस्कार सिखाए ,ताकि उसका जीवन हर मुश्किल का सामना कर सके।
मां का आईना, परछाई होती है बेटी
मां बेटी के बीच अहसास भरा रिश्ता होता है, उसी रिश्ते की अहमियत से उसे समझाए ताकि वह सबके लिए प्रेरणा बन कर समाज ,देश की प्रगति में योगदान दे सके।
स्विफ्ट कॉलेज की डायरेक्टर अर्पणा श्यामसुखा ने बताया कि मां सबके लिए रोल मॉडल होती है, हम भी अपनी बेटी के लिये आज के युग में ऐसे बन सके इसके लिए जरुरी है कि धैर्य के साथ अपने ईगो को जाने दे, कुछ बाते याद रखे,कुछ भूल जाए,और कुछ बाते सीखे ,मां बेटी के बीच
संतुलन सही होगा तो रिश्ता खूबसूरत बन जाएगा।
अपनी बेटी पर अपनी महत्वाकांक्षा न थोपे,बदलते समय के साथ एडजस्ट करना होगा, नए जमाने का सामना करने के लिए तर्क के साथ बेटी को समझाया जाए,हर निर्णय में उसे शामिल करके उसको सफलता की और अग्रसर कर सके ।
अध्यक्षा विमला रांका ने समागत अतिथियों का स्वागत करते हुए मां बेटी जैस पावन पवित्र रिश्ते की महत्ता बताई, दुनिया के हर रिश्ते से बढ़कर ये रिश्ता जहा सिर्फ प्यार और सिर्फ प्यार होता है। मंगलाचरण पुष्पा पामेचा ने किया। कन्या मंडल द्वारा मां बेटी रिश्ते पर भावुक प्रस्तुति दी गई। संचालन मंत्री रेणु चोरड़िया ने किया। आभार कन्या मंडल सह संयोजिका मनीषा हिरण ने किया।