कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा-सीरवी
105 कोरोना वॉरियर्स का एसडीएम ने किया सम्मान,स्वच्छ भारत अभियान के तहत कोरोना काल में सफाई रखने, घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का सन्देश दिया
डीग भरतपुर
डीग - 13 अगस्त अगस्त क्रांति सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत कस्बे के के.एल. जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी द्धारा 105 कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कोरोना काल में युद्ध स्तर पर सराहनीय कार्य कर सम्मान पाने वालों में डॉ. मीशा सिंह , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , मेडिकल कर्मचारी , पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारी शामिल थे ।
इस अवसर पर एसडीएम सीरवी ने उपस्थित लोगों को अगस्त क्रांति के अंतर्गत राष्ट्रपिता गाँधी जी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत कोरोना काल में सफाई रखने, घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का सन्देश दिया । एसडीएम सीरवी ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले वॉरियर्स की सराहना करते हुए कहा कि जो लोग अपनी जान हथेली पर रखकर कोरोनावायरस और हमारे बीच दीवार बनकर खड़े रह कर अपना कर्तव्य निभाते रहे वह सभी धन्यवाद के पात्र हैं । ऐसे लोगों की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। सम्मान समारोह से पूर्व माँ शारदे के समक्ष मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी फिर सीरवी ने दीप प्रज्वलन किया । इस अवसर पर बीसीएमओ हिमांशु पाराशर , नगरपालिका ईओ मनीष शर्मा ,सीबीईओ तारा सिंह सिनसिनवार व अन्य अधिकारी और करमचारी मौजूद रहे ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट