वार्ड में गंदगी के ढेर पार्षद-उपायुक्त नहीं ले रहे सुध
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे में वार्ड 12 में लम्बे समय से गंदगी के ढेर लगे हुए हैं कहीं बार वर्तमान पार्षद ओर नगर पालिका के अधिकारियों को गंदगी के ढेर के बारे में व सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए अवगत करवाया गया लेकिन कचरा रोड पर किचड़ भरा पडा रहता है पर कचरा नहीं उठा रहे हैं। मच्छरों की भरमार व डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है । दो सालों से कोरोना जैसी घातक बिमारियों को दावत दे रहे हैं प्रशासन । स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद से लगाकर नगर पालिका उच्च अधिकारियों तक कचरा व कीचड़ के बारे में अवगत करवाया है ।
लेकिन नगर पालिका प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है। लेकिन जिंदगी की हालात जस के तस है । स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें समय-समय पर अपने स्तर पर सफाई करवानी पड़ती है। नगर पालिका कि तरफ से गौरव पथ रोड की लाइट की भी सुचारु व्यवस्था नहीं है । वह भी कहीं जगह लाइट लगती है और कई जगह नहीं लगती है। इसी कारण रात्रि के समय अंधेरा रहता है आने जाने वाले लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है कहीं जहरीले जानवर भी बाहर निकलते रोड पर आते हैं । ऐसे भी तो लाखों रुपए खर्च कर रही है प्रशासन कई बार तो लाइटों की विधि व्हाट्सएप ग्रुप में अभी बहुत चलती है।