श्रीकैलादेवी झीलकाबाडा मंदिर में उड रही कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां
भरतपुर,राजस्थान
बयाना (23 अक्टूबर) बयाना उपखंड व भरतपुर जिले के सबसे बडे व प्रमुख आस्थाधाम श्रीकैलादेवी झीलकाबाडा मंदिर क्षेत्र में नवरात्रा सप्ताह के अवसर पर माता के भक्तों की कई दिनों से भारी भीड उमडने के साथ ही यहां कोविड 19 गाइडलाइन की भी धज्जियां उड रही है। माता का यह मंदिर कोरोना संकट के चलते पिछले करीब 7 माह से बंद था जो अब देवी नवरात्रा सप्ताह आरम्भ होने से पूर्व सरकार के निर्देशानुसार खोला गया है। मंदिर को खोलने की अनुमति के साथ ही कोविड 19 गाइडलाइन के नियमों की पालना आवश्यक रूप से कराए जाने व नो मास्क नो एंट्री की भी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे।
यह मंदिर क्षेत्र जिले के देवस्थान विभाग के अधीन है और इस मंदिर व मंदिर में होने वाले सभी धार्मिक व सांस्कृति आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी देवस्थान विभाग की देखरेख में होता है। इस मंदिर क्षेत्र में सैंकडों वर्षों से चैत्र मास के नवरात्रा पखवाडे के दौरान 15 दिवसीय व शारदीय नवरात्रा के दौरान भी 15 दिवसीय मेले का आयोजन होता आया है। इन मेलों में दूरदराज से भी हजारों की संख्या में परिवार सहित आने वाले श्रद्धालु बढचढकर भाग लेते है। किन्तु कोरोना संकट के चलते इस बार चैत्र नवरात्रा व शारदीय नवरात्रा के समय लगने वाले दोनों लोक मेलों को स्थगित कर दिया गया। जिससे इन मेलों के माध्यम से विभाग को प्रतिवर्ष होने वाली कई लाख रूपए की आय से भी वंचित होना पडा है। कोविड 19 गाइड लाइन के अंतर्गत इस मंदिर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पूजा अर्चना धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधीयों एवं मेले पर रोक होने के बावजूद भी इस मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण कर कई लोगों ने जगह जगह अपनी अस्थाई दुकानें खोल दी है। इधर मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीडभाड होने से मेले जैसा माहौल बना हुआ है। इस मंदिर परिसर में अवैध रूप से संचालित प्रसाद व पूजा सामग्री, खेलखिलौने व खौमचे आदि की दुकानों व स्टाॅलों एवं ठेलों पर भी मंदिर में आने वाले लोगों की दिनभर भीडभाड बनी रहने से कोरोना संक्रमण की संभावना बढने का खतरा बढ रहा है। फिर भी संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे पा रहे है। मंदिर परिसर में ही पुलिस चैकी भी है और इन दिनों वहां देवस्थान विभाग की टीम भी तैनात की गई बताई है। शुक्रवार को नवरात्रा की सप्तमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीडभाड बनी रही। शनिवार व रविवार को नवरात्रा सप्ताह की अष्टमी व नवमी और इन दोनांे दिन राजकीय अवकाश के चलते श्रद्धालुओं की भीड बढने की संभावना है। नो मास्क नो एंट्री के बावजूद भी यहां बिना मास्क के भी लोगों का प्रवेश बेरोकटोक हो रहा है।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट