कोशीथल में आयोजित हुआ कोविड वैक्सीनेशन कैम्प, 108 लोगो को लगे टीके
भीलवाड़ा जिले के कोशीथल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 45+ के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। साथ ही उन्हें उचित दूरी के साथ मास्क लगाने की सलाह भी दी गई। इस मौके पर डॉ.हेमेंद्रसिंह राव, एएनएम सुनीता चौधरी व सुमन कुमारी आदि रहीं स्थानीय कस्बा के बालिका उच्च माद्यमिक विद्यालय जाट मोहल्ला परिसर में 45 वर्ष से ऊपर के 108 व्यक्तियों गिरदावर महेन्द्र सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में टीकाकरण किया गया। साथ में डोर-टू-डोर जाकर वेसक्सीन लगाने पर जागरूक किया डॉ राव ने बताया कि सेंटर की जानकारी नहीं होने के कारण लोग सेंटर पर नहीं पहुंच पाते हैं।
ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार कराया गया व सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया गया कोशीथल गांव में 12 बजे तक लगे 108 टीके जिसमें पटवारी गणेश कुमार शर्मा, सचिव लक्ष्मण सिंह ,भाजयुमो महामंत्री रामनिवास सेन, सरपंच नवरतन सालवी, पंचायत प्रारभिक शिक्षा अधिकारी भेरूलाल बलाई, कोरोना फाइटर रामेश्वर बैरवा, आशा जीनग, blo अवधेश शर्मा, कमलकुमार मीणा, अनिल पालीवाल, निरंजन माली, लेहरू लाल कुमावत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शांता सेन, मीना सोलंकी, शमीम बानू ,सीमा सर्वा, कोरोना फाइटर हेमेंद्र शर्मा, रोशन देशांतरी, नारायण तेली मौजूद रहे
- रिपोर्ट- रामनिवास सैन