भुसावर-वैर ब्लाॅक में 36 हजार के लगा कोविड बचाव की वैक्सीन टीक
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) ब्लाॅक भुसावर स्थित मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीनस्थ्य सीएचसी एवं पीएचसी सहित अन्य स्थान पर बनाए वैक्सीनेशन केन्द्रों पर करीब 36 हजार से अधिक 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों के कोविड बचाव की वैक्सीन टीके लग चुके है, मंगलवार को ब्लाॅक में एक हजार 524 व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हुआ। कोविड बचाव वैक्सीनेशन को लेकर उपखण्ड भुसावर-वैर के उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव एवं मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने पंचायत समिति भुसावर-वैर मुख्यालय पर जिला कलक्टर हिमाशुं गुप्ता के द्वारा आयोजित वीसी में भाग लिया,जिसमें अन्य विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम मुनिदेव यादव ने समस्त विभाग के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों से 45 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति के कोविड बचाव की प्रथम एवं द्वितीय डोज की वैकसीन लगवाने में सहयोग प्रदान तथा कोविड वैक्सीनेशन अभियान के प्रति आमजन को जागरूक करने का आव्हान किया। एसडीएम यादव ने बताया कि कोविड संक्रमण से केवल कोविड-19 वैक्सीनेशन, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस, स्वच्छता एंव कोविड बचाव की गाइड लाईन की पालना करना आदि है। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगवाने से कोई व्यक्ति वंचित नही रहे, वैक्सीनेशन से भयभीत नही होए,ये वैक्सीन मानव जीवन की रक्षक है और कोविड संक्रमण से बचाने वाली है। एसडीएम ने बतया कि कोविड संक्रमण बचाव तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन में चिकित्सा,राजस्व,शिक्षा,महिला-बाल विकास, पंचायती राज,नगर पालिका, लुपिन फाउन्डेशन सहित अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग व संगठनों का विशेष सहयोग प्राप्त है। मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने बताया कि ब्लाॅक भुसावर में अब तक करीब 36 हजार से अधिक 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हो गया,ये अभियान जारी है। मंगलवार को करीब 1 हजार 524 जनों के कोविड बचाव की डोज लगी, जिसमें एक हजार 111 जनों के प्रथम तथा 413 जनों के द्वितीय डोज लगी। उन्होने बताया कि सीएचसी भुसावर, हलैना, वैर एवं छौंकरवाडा कलां, पीएचसी सलेमपुर कलां, निठार,बल्लभगढ, जीवद, धरसौनी, ललिता मूडिया, बजवारी, झालाटाला, सरसैना, अनीपुर, पथैना, रन्धीरगढ आदि पर कोविड बचाव वैक्सीनेशन केन्द्र है, जहां सुबह से देर सायं 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाता है। कोविड बचाव वैक्सीनेशन के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए गांव-गांव एवं घर-घर जा कर आमजन को वैक्सीन लगवाने का आव्हान किया जा रहा है। लुपिन के विष्णु मित्तल ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशानुसार भुसावर-वैर ब्लाॅक के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी पर लुपिन टीम टीम कार्य कर रही है,सीएचसी वैर एवं हलैना पर कोविड बचाव के निमय एवं जगरूकता के बैनर एव पोस्टर लगाए जा चुके है और कस्वा एवं गांव में आमजन को कोविड वैक्सीनेशन एवं कोविड संक्रमण बचाव सहित कोरोना बचाव की गाइडलाईन की पालना आदि के उददेश्य से पोस्टर लगाए जा रहे है और पम्पलेट वितरण किए जा रहे है। साथ ही प्रशासन का सहयोग दिया जा रहा है। 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।