कोरोना टीकाकरण शिविर में वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/ महावीर सैन) चिकित्सा विभाग कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज कस्बे के राजकीय महाविधालय परिसर में लगाई गई। केंद्र पर 660 डोज पहुँची। केंद्र पर महिला पुरुषों की काफी भीड़ पहुंची। कोविड टीकाकरण सुपरवाइजर सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आज 660 डोज केंद्र पर आई है। इससे पूर्व करीब 300 डॉज आती थी। जिसके कारण काफी संख्या में लोगों को वापस लौटना पड़ रहा था। आज काफी संख्या में डोज आई है। जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। चौधरी ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही लोगों की टीकाकरण के लिए लाइन लग जाती है। एक समय था कि लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा था। तभी लोग कम आ रहे थे। चौधरी ने यह भी बताया कि कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद लोगों में भय व्याप्त हुआ है। उसी के फल स्वरुप लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा हुई है तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोग टीकाकरण करवाने पहुंच रहे हैं। सुबह से ही टीकाकरण केंद्र पर काफी संख्या में महिला पुरुषों पहुंचे। भीड़ को देखते हुए पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए बुलाना पड़ा। टीकाकरण केंद्र पर शांतिपूर्वक टीकाकरण का कार्य जारी है। टीकाकरण केंद्र के बाहर लगी भीड़ को कोरोना की गाइडलाइन की पालना के लिए बार-बार कहा गया। महिला पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगवा व सभी से मास्क लगाकर टीकाकरण केंद्र में अंदर आने की अपील की गई।