भुसावर थाना पुलिस की कार्यवाही: हत्या के प्रकरण में तीन माह से फरार वांछित दो आरोपी गिरफतार
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) थाना भुसावर के विनायक रांयल्टी नाका अलीपुर पर रांयल्टी कर्मी के भाई की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने थाना भुसावर के टांप-10 व दो हजार रुपए के वांछित ईनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदन लाल मीणा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में बताया कि 18 जून को थाना खेड़ली के गांव समूची जिला अलवर निवासी प्रहलाद सिंह पुत्र गंगा सिंह राजपूत द्वारा थाना भुसावर के गांव बवेखर निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह वगैराह 2-3जनो के विरुद्ध विनायक रांयल्टी नाका अलीपुर पर उसके भाई को गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा घोषित दो दो हजार रुपए के ईनामी थाना भुसावर के टांप-10 बदमाश नरेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत उम्र 43 साल व कान सिंह उर्फ काना पुत्र महेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी बवेखर थाना भुसावर को बालाजी मोड़ जिला दौसा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में कांस्टेबल गोपाल 516, मुकेश 1942 चेतन1618,रम्मो छावड़ी 2100, कुलदीप 2094, अजीत कुमार441,व राजेंद्र सिंह 2310 शामिल रहे।1