MDM बिलों का भुगतान करने की एवज में रिश्वत का खेल: अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक व कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसआई यू इकाई ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं प्रभारी अधिकारी मिड-डे-मील गोपाल सिंह कुंतल एवं कनिष्ठ सहायक कार्यालय अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मिड-डे-मील प्रभारी भुवनेश चंसौरिया को ₹15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की एस आई यू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरे द्वारा बुहाना व खोह ग्राम पंचायत के विद्यालयों में पोषाहार वितरण करने के बिलों का भुगतान करने की एवज में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा गोपाल सिंह कुंतल द्वारा 12 प्रतिशत के हिसाब से ₹16 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपर विजन में एसीबी की एस आई यू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर बुधवार को उपाधीक्षक पुलिस कमलनयन मय टीम परमेश्वर लाल यादव उपाधीक्षक पुलिस, पुलिस निरीक्षक रघुवीर सिंह द्वारा कार्यालय में टे्प की कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल प्रभारी अधिकारी मिडे् मील तथा कनिष्ठ सहायक कार्यालय अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मिड डे मील प्रभारी भुवनेश चंसौरिया को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।