बेकार व खुले पडे कुए में गिरा बालक,भरतपुर रैफर
बयाना भरतपुर
बयाना 02 अगस्त। उपखंड के गांव ब्रम्हबाद में काफी समय से बेकार पडे खुले कुए दुर्घटनाओं का सबब बने हुए है। इन कूआं की सुरक्षा के लिए कई बार संबंधित अधिकारीयों को अवगत कराया गया। किन्तु अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है। गांव निवासी डीसी बौद्ध ने बताया कि घर घर में विभिन्न सरकारी योजनाओं से डीपबोर व नल लग जाने और भूमिगत जलस्तर नीचे चले जाने से ब्रम्हबाद में अधिंकांश कुए सूखे और बेकार पडे हैै। जिनका उपयोग नही होने से कोई देखभाल नही हो रही। रविवार को भी ब्रम्हबाद के सिंगल मौहल्ले में ऐसे ही एक कुए में एक बालक गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया है। यह 10 वर्षीय घायल बालक वहां के भूदेव कोली का पुत्र बताया है जो कटी पतंग को पकडने के लिए दौड लगाते समय इस कूए में जा गिरा था। पहले भी इस कुए में कई बार जानवर गिर चुके है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट