बयाना मे एक ही दिन में 19 पोजिटिव मिले, अब तक 283
बयाना भरतपुर
बयाना 02 अगस्त। बयाना कस्बा की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। शनिवार रात्रि को आई रिपोर्ट के अनुसार बयाना में 19 मामले कोरोना पोजिटिव के पाए गए। जिनमें 10 जने बयाना कस्बे के व 9 जनें आसपास के गांवों के बताए गए है। इससे दो दिन पहले भी यहां 10 मामले एक ही दिन में पोजिटिव पाए गए थे। बयाना में धीरे धीरे बढ रहा कोरोना पोजिटिव का आंकडा अब 283 को पार कर गया है। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. निर्भयसिंह के अनुसार अब तक अधिकांश कोरोना पोजिटिव मरीजों को रिकवर कर स्वस्थ किया जा चुका है। फिलहाल करीब 60 लोग एक्टिव स्थिती में है। जिन्हें आईसोलेशन में रखा गया है और अब तक इनके इलाज के परिणाम भी अच्छे आ रहे है। शनिवार देर रात को आई 19 जनों की पोजिटिव रिपोर्ट के बाद यहां के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में खलबली मच गई। पोजिटिव पाए गए लोगों को क्वारेंटाइन या आईसोलेशन सेंटर में भर्ती करने के लिए सम्पर्क किया गया। किन्तु अधिकांश लोग भर्ती होने से कतराते देखे गए। जिसका कारण रक्षाबंधन का त्यौहार भी सिर पर होना बताया है। यह लोग अब होम क्वारेंटाइन कर उपचार करने की बात कह रहे है। बयाना में गत 29 व 30 जुलाई को 163 जनों के कोरोना सैम्पल जांच के लिए भरतपुर भेजे गए थे। जिनमें से 19 जनों की रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई। इनके अलावा शनिवार व रविवार को भी यहां 117 जनों को सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भरतपुर भेजे गए है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट