रेलवे एम्प्लोयज यूनियन की बैठक में न्यू पेंशन व रेलवे के निजीकरण का विरोध
बयाना भरतपुर
बयाना 22 जुलाई। बेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लोयज यूनियन की स्थानीय शाखा की बैठक बुधवार को हुई। जिसमें रेलवे कर्मचारीयों की विभिन्न समस्याओं व मांगों और केन्द्र सरकार की रेलवे विरोधी नीतीयों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में रेलवे जूनियर इंजीनियर भरतलाल मीणा को सर्व सम्मति से संगठन के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
शाखा सचिव हेमेन्द्र शर्मा व अन्य यूनियन नेताओं ने बैठक में न्यू पेंशन स्कीम व रेलवे का निजीकरण किए जाने की योजना का कडे शब्दो में विरोध करते हुए केन्द्र सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम को ही लागू करने की मांग करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार न्यूपेंशन स्कीम लागू कर व रेलवे का धीरे धीरे निजीकरण कर 13 लाख रेल कर्मचारीयों के हितों पर कुठाराघात कर रही है और अपने चहेते उधोगपतियों के हाथों में रेलवे को सौंपकर उनको लाभ पहुंचा रही है। बैठक में अन्य वक्ताओं ने बताया कि रेलवे के निजीकरण से आम रेलयात्रीयों को भी भारी बंदिशो और आर्थिक नुुकसान का सामना करना पडेगा। बैठक में यूनियन नेताओं ने सभी रेलकर्मीयों से रेलवे व अपने हितों की रक्षा के लिए आरपार की लडाई के लिए तैयार रहने का आव्हान किया। बैठक में नवल किशोर शिवराज, महेश, टीकम, दिनेश, दीपक, राधाकिशन, के एस मीणा, राजाराम, महेश, ओपी मीणा, आदि भी मौजूद रहे।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट